प्रतिभागी 2 से 31 अक्तूबर तक भरें फार्म
दिसंबर में होने वाले जलसा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की बैठक
जमुई. राज्य स्तरीय खिलाड़ी, कलाकार, विद्यार्थी और साहित्य प्रेमी प्रतिभागियों को लेकर होने वाले जलसा कार्यक्रम 2024 के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर कमेटी के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिसंबर माह में जलसा कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके साथ ही जलसा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी सदस्यों ने अभी से ही तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम के आयोजक प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि वर्ष 2019 से शुरू हुए जमुई जलसा कार्यक्रम ने नौजवानों के लिए सुनहरा मंच तैयार किया है. इसमें होने वाले समूह क्विज, महिला और पुरुष दौड़, कराटे चैंपियनशिप, वालीबॉल, महिला फुटबॉल मैच, जिम्नास्टिक, समूह और एकल नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, समूह रंगोली प्रतियोगिता में जमुई सहित विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल होते है. बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए महात्मा गांधी की जयंती 2 से 31 अक्तूबर तक फार्म भरने का समय निर्धारित किया गया है. जमुई जलसा की सहयोगी कला एवं संस्कृति विभाग और खेल विभाग बिहार सरकार भी होगी. बताया गया कि कार्यक्रम के अंत में जिले के नवरत्नों का सम्मान के साथ विजेताओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुंबई से बनवाये गये जमुई एंथम नृत्य नाटिका तथा प्रोजेक्टर पर फिल्माकर दिखाया जायेगा. जमुई जलसा कार्यक्रम में बिहार की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ मुंबई के बॉलीवुड के भी कलाकार शामिल होंगे. बैठक में मकेश्वर रावत, शिक्षक उत्तम सिंह, अरविंद दांगी, समाजसेवी अजीत कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, आनंद, अभिषेक राज, शैलेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रिंस, सागर, विकास आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है