23को पटना में सम्मेलन, युवाओं की भागीदारी जरूरी
राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, जयनारायण राव, राजद नेता राजेंद्र यादव, राजद पंचायती राज सचिव जितेंद्र राव, प्रदेश सचिव पंचायती राज नरेश यादव उपस्थित थे. मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि बैठक आगामी 23 अक्तूबर को बापू सभागार पटना में राजद के द्वारा आयोजित सम्मेलन को लेकर की गयी है. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने विद्युत स्मार्ट मीटर पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार राज्य के गरीब लोगों को स्मार्ट मीटर लगाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसके माध्यम से गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है जिसे राजद कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है. प्रदेश सचिव पंचायती राज नरेश यादव ने कहा कि पटना में आयोजित सम्मेलन में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. आप सभी पटना पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. बैठक में जितेंद्र राव, केदार मुर्मू, जितेंद्र रावत, तुलसी यादव, सत्यनारायण यादव ,रंजीत यादव, भूषण यादव, नरेश यादव, दशरथ यादव, गणेश यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
जिला कांग्रेस ने प्रीपेड मीटर लगाने का जताया विरोध
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस प्रभारी अशोक गगन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस जिला प्रभारी ने स्मार्ट मीटर का विरोध जताते हुए कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार पूरे प्रदेश में पुराने बिजली के मीटर को हटाकर नये प्रीपेड मीटर लगवा रही है, जिसमें कई खामियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी और सरकार षड्यंत्र रचकर आम जनता को लूट रही है और बिजली देने के बदले जबरन अधिक राशि वसूल रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रीपेड स्मार्ट मीटर है, इसलिए इसमें घर-घर जाकर बिजली का बिल देखने की व्यवस्था नहीं है तथा इसे केंद्रीयकृत तरीके से संचालित किया जा रहा है. मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की भविष्य में बिहार की गरीब जनता से प्रति वर्ष लगभग 10 हजार करोड़ रुपये लूटने की योजना है, जिसका क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जा रहा है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, शिवकिशोर सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय, श्यामसुंदर तांती सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है