यात्री ने की डाउन प्लेटफार्म पर रखे टेबल की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना हुई कैद
झाझा. पटना कोलकाता गरीब रथ का एक रेलवे यात्री ने झाझा स्थित डाउन प्लेटफार्म पर शुद्ध पेयजल बेचने के लिए रखे आरओ मशीन काउंटर के समीप से दो फीट के स्टील के बने टेबल की चोरी कर ली. घटना स्टेशन में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि को गरीब रथ 11:15 पर खड़ी हुई. जिसमें कुछ रेलवे यात्री आरओ मशीन के समीप उतरा. बंद पड़े काउंटर के समीप टेबल रखा था. जिसको एक रेल यात्री ने पहले धीरे-धीरे उसे उठाया और उसके बाद एसी बोगी के पास रखकर दूसरे बोगी में चढ़ गया. 11:30 बजे गाड़ी खुलते वक्त उस टेबल को ऐसी बोगी के अंदर रख लिया. रेलवे यात्री द्वारा टेबल चोरी करने की पूरी वारदात डाउन प्लेटफार्म के फुट ओवर ब्रिज में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. गुरुवार की सुबह जब कर्मी आरओ मशीन काउंटर खोलने के लिए आया तो टेबल गायब था. जिसके बाद कर्मियों ने प्लेटफार्म पर अवस्थित आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी को घटना की सूचना दी. जब शिकायत पर फुटेज खंगाला गया तो एक रेलवे यात्री द्वारा उक्त टेबल चोरी की घटना सामने आई. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है