पैथोलॉजी लैब संचालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घर में ही गिरे, हो गयी मौत
झाझा. थाना क्षेत्र के बाराजोर पंचायत अंतर्गत नायाबादीगंज गिधको निवासी अशोक कुमार मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की सोमवार दोपहर अचानक मौत हो गयी. वह झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के एकडारा के समीप पैथोलॉजी लैब का संचालन करता था. उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाने से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सुनील कड़ी धूप में कहीं से कुछ जरूरी काम करके घर आकर नहाने लगा. तभी वह अचानक गिर पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे उठाकर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में लग गयी. इसके बाद लोग शव को लेकर अपने घर चले गये. मृतक के चाचा राजीव रंजन ने बताया कि सुनील अचानक घर में मूर्छित होकर गिर गया था. इसके बाद हमलोग अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि वह धूप में कहीं बाहर गया था, वापस घर लौटने पर स्नान करने लगा. इसी दौरान वह अचानक गिर गया. सुनील की अचानक मौत हो जाने से जहां पूरे गांव के लोग स्तब्भ हैं. वहीं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है