झाझा. रेफरल अस्पताल में सोमवार को बीपी की जांच नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा किया. इस दौरान उपस्थित मरीजों ने कहा कि चिकित्सक बीपी जांच लिखते हैं, लेकिन ओपीडी में बीपी की जांच नहीं होती है. इस कारण हमलोग खासा परेशान हैं. स्वास्थ्यकर्मियों का इंतजार करने के बाद भी जब किसी ने बीपी जांच नहीं की तो हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया व बीपी जांच करने की व्यवस्था की. मरीज अर्चना देवी, सुमोना देवी, उर्मिला देवी, शमिता देवी समेत कई लोगों ने बताया कि बीपी जांच पुर्जा में लिखा जाता है, लेकिन बीपी जांच के लिए कोई उपस्थित नहीं थे. इस कारण हमलोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. कोई चिकित्सक या एएनएम नहीं मिलने पर हम लोगों ने ओपीडी में जाकर देखा तो वहां भी कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे. इस कारण हमलोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि एएनएम डोली कुमारी को इसके लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण वह अचानक इलाज के लिए निकल गयी. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में अब नियमित शुगर, बीपी व अन्य की जांच की जा रही है, ताकि मरीजों को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है