Loading election data...

रोगी पंजिकरण काउंटर बंद रहने से मरीजों को हुई परेशानी

रोगी पंजिकरण काउंटर बंद रहने से मरीजों को हुई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:44 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित रोगी पंजिकरण काउंटर सोमवार को बंद रहने के कारण इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी कक्ष के समीप पर्चा काटने का वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी. लेकिन भीड़ अधिक रहने के कारण लोग परेशान दिखे. बताया जाता है कि ओपीडी के लिए पर्चा काटने वाले रोगी पंजिकरण काउंटर पर लगे कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सिस्टम काम करना बंद कर दिया. इसके उपरांत इमरजेंसी कक्ष के समीप पर्चा काटने का विकल्प व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को अचानक रोगी पंजिकरण काउंटर पर लगे दोनों कम्यूटर खराब हो गया है जिस कारण ऑनलाइन पर्चा कट रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है जल्द ही इसे भी दुरुस्त कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version