22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले मौसम से बढ़ रहे वायरल बुखार व सर्दी-खांसी पीड़ित मरीज

ओपीडी में लग रही मरीजों की कतार

जमुई. बदलते मौसम के कारण इन दिनों जिले में लोग मौसमी बीमारियों से परेशान हैं. सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. कभी गर्मी और कमी बारिश के कारण लोग खांसी, सर्दी और वायरल बुखार के जद में आकर बीमार हो रहे हैं. जो लोग बीमार हो रहे है उन्हें पांच दिनों के बाद ही राहत मिल रही है. सदर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी रही. इसमें 60 फीसदी सर्दी, खांसी और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज थे. इस तरह के वायरल बुखार से ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. इमरजेंसी कक्ष में बीते रविवार की देर रात से सुबह 9 बजे तक दो दर्जन से अधिक वायरल बुखार के मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे.

चिकित्सक ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जीके सुमन ने बताया कि बारिश व उसके बाद धूप निकलना सेहत के लिए ठीक नहीं है. ऐसे मौसम में बड़े, बच्चे और बुजुर्ग भी सर्दी-खांसी की चपेट में आ जा रहे हैं. सर्दी-खांसी व बुखार के साथ उल्टी व दस्त की भी शिकायत आ रही है. उन्होंने लोगों से ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सर्दी व बुखार आने पर डॉक्टर से मिलें, क्योंकि वायरल बुखार पांच दिन से पहले ठीक नहीं होगा. इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को वायरल बुखार हो गया तो वह बारी-बारी से परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपने चपेट में ले लेता है. डॉ सुमन ने बताया कि इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. बासी और ज्यादा तेल मशालें वाले खाना खाने से परहेज करें. साथ ही पानी को उबालकर फिर उसे ठंडा कर उसका सेवन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें