नये साल में मरीज नहीं होंगे परेशान, मिलेंगी कई सुविधाएं

नया साल 2025 में जिले वासियों को सदर अस्पताल में सीटी स्कैन, आईसीयू तथा पीकू वार्ड की सुविधा मिलने की उम्मीद है. नयी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:49 PM

अर्जुन अरनव, जमुई

2024 की विदाई और 2025 के स्वागत की तैयारी में जिलेवासी जुट गये हैं. एक दिन बाद 21वीं सदी का 25वां सफर शुरू हो जायेगा. कोरोना काल से लगभग पार पा चुके हैं. लेकिन, कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग में बदलाव की नयी नींव रखी. अस्पतालों में सुविधाओं से लेकर दवाओं की उपलब्धता बढ़ने से लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मिलने लगी हैं. वर्ष 2024 को स्वास्थ्य सेवा में आये डिजिटल बदलाव के लिये भी जाना जायेगा. भव्या व टेलीमेडिसीन के लिए भी इसे याद किया जायेगा. भव्या डिजिटल प्लेटफॉर्म से जिले के सभी अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी, फिजियोथेरैपी जैसी सेवाओं में भी भव्या शुरू हो चुकी है. नये साल में सदर अस्पताल सहित जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं में कई नये आयाम जुड़ने की उम्मीद जिलेवासियों को है.

नया साल 2025 में जिले वासियों को सदर अस्पताल में सीटी स्कैन, आईसीयू तथा पीकू वार्ड की सुविधा मिलने की उम्मीद है. नयी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं.

आइसीयू की सुविधा होगी उपलब्ध

नये साल में सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों आइसीयू की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल के पहली मंजिल पर दस बेड का आइसीयू वार्ड बनकर तैयार है. साथ ही इसका लोकार्पण भी किया जा चुका है. लेकिन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा सका है. उम्मीद है की नये साल में आइसीयू की सुविधा बहाल हो जायेगी. सदर अस्पताल से प्रत्येक माह औसतन सौ से अधिक मरीजों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर किया जाता है. खासकर जब कोई बड़ी घटना या दुर्घटना होने पर सदर अस्पताल में गंभीर मरीजों का उचित इलाज नहीं हो पाता है. आइसीयू की सुविधा होने से कई घायलों की जान बचाई जा सकती है.

सीटी स्कैन शुरू होगी- सीएस

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद द्वारा बताया गया कि नये साल में सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र को चिह्नित किया गया. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गयी है. सीटी स्कैन सेंटर के शुरू होने से जिलेवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

42 बेड का पिकू वार्ड भी है तैयार

नये साल में सदर अस्पताल में 42 बेड का पिकू वार्ड की सुविधा मिलने लगेगी. इस वार्ड में बच्चों का समुचित इलाज उपलब्ध कराया जायेगा. सीएस डॉ अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे पिकू वार्ड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कुछ कार्य बाकी रह गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. 2025 में उम्मीद है कि बच्चों के इलाज के समुचित इलाज के लिए पिकू वार्ड को शुरू कर दिया जायेगा.

2024 में मरीज इन सुविधाओं से रहे वंचित

ईसीजी-

शुरुआत में तो सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों के बाद प्रबंधन की लापरवाही के कारण इसकी सुविधा मिलने से मरीजों को वंचित होना पड़ा. ईसीजी मशीन के साथ कर्मी भी प्रतिनियुक्त थे. लेकिन बीते छह माह से अधिक समय से यह बंद है और मशीन धूल फांक रही है.

अल्ट्रासाउंड-

गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड उपलब्ध कराया गया. रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहने से कभी-कभी ही इसकी सुविधा महिलाओं को मिल पाती है. सामान्य मरीजों को भी इसका लाभ नहीं मिल पाया.

उम्मीद

– सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ईसीजी, तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द ही मरीजों को उपलब्ध करायी जायेगा. इसे लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड को लेकर डॉ नम्रता सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है. कभी-कभी विभागीय ट्रेनिंग में जानेग्की वजह से यह बंद रहता है. नये साल में इन सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. ————————————————-

2024 में मिलने वाली सुविधाएं

– वर्ष 2024 में अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी. लिफ्ट सेवा शुरू होने से दिव्यांग व गर्भवती मरीजों को काफी सहूलियत मिली है. अस्पताल के दूसरे तल्ले पर ही गर्भवती के लिए लेवर रूम, ऑपरेशन थियेटर व महिला वार्ड बनाये गये हैं. प्रथम तल्ले पर सामान्य पुरुष वार्ड बनाया गया है.

– 4 दिसंबर 2024 से जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद प्रसूता को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 24 घंटे के अंदर प्रसूता के खाते में ऑनलाइन भेजने की सुविधा की शुरुआत हो चुकी है.

– वर्ष 2024 में सदर अस्पताल में मरीजों को आधुनिक मशीन से सभी तरह का ब्लड जांच की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध. इमरजेंसी कक्ष में भी 24×7 ब्लड जांच की सुविधा मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version