19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी सड़क का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र के गेनाडीह गांव में शनिवार को नव निर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा फीता काटकर किया गया.

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के गेनाडीह गांव में शनिवार को नव निर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा फीता काटकर किया गया. इस उदघाटन समारोह के मौके पर विधायक श्री रावत के साथ प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, वार्ड सदस्य सूरज कुमार, जदयू नेता दिनेश मंडल, जयनंदन सिंह, कृष्ण कुमार रावत, धर्मेद्र कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार के अलावे कई लोग मौजूद रहे. मौके पर पूर्व मंत्री श्री रावत ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से बिहार के विकास के विभिन्न मानकों, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पेयजल, स्वच्छ्ता इन सभी विकास कार्यों से प्रदेश भर में गांव कस्बों में रहने वाले ग्रामीणों को विकास योजनाओं से जोड़कर उनके गांव को समृद्ध बनाने की दिशा में हर रोज नया कीर्तिमान गढ़ रही है. उसी का यह फलसफा है कि आज लगभग 7,43,800 रूपये राशि की लागत से यहां गांव वासियों के आवागमन की सुविधा को ले यहां इस सड़क का निर्माण करवाया गया है. ताकि गांव वासियों का आवागमन सुलभ हो सके. इस मौके पर युवा जदयू नेता शिवेंदु कुमार, सत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार, जिला जदयू नेता जयनंदन सिंह, देवेंद्र रावत, दिनेश मंडल सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें