सरस्वती पूजा को लेकर बरहट थाना में की गयी शांति समिति की बैठक
बरहट. सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने लेकर शुक्रवार को बरहट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. अंचला अधिकारी मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में थानाध्यक्ष कुमार संजीव की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बैठक में सर्व समस्ती से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. वहीं लोगों से अंचलाधिकारी ने बारी-बारी से जनप्रतिनिधियों व पूजा कमेटी के सदस्यों से सरस्वती पूजा को लेकर विस्तृत जानकारी व सुझाव लिये .पश्चात उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डीजे और अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी. अगर कहीं भी असामाजिक तत्व या शराबी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने कहा कि 2 फरवरी बसंत पंचमी के दिन बिधा की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी. सभी पूजा कमेटी को प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका पालन कराया जाएगा. 3 फरवरी के संध्या हर हाल में प्रतिमा विसर्जन करना है. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. पूजा पंडाल तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने की अगर सूचना मिली तो संबंधित पूजा कमेटी तथा डीजे मालिक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. रात्रि 10:00 बजे से सुबह के 6:00 तक पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. पूजा पंडाल में राजनीतिक, फोटो ,कार्टून,मूर्ती तथा वीडियो प्रदर्शन पर मनाही है .अगर कोई भी पूजा कमेटी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराएंगे तो उसे अनुमंडल से लाइसेंस लेना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है