लोगों को प्राथमिक उपचार को लेकर किया जागरूक
वनवासी कल्याण आश्रम में वनवासी कल्याण आश्रम से संबंधित लोगों को प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी दी गई.
झाझा. वनवासी कल्याण आश्रम में वनवासी कल्याण आश्रम से संबंधित लोगों को प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी दी गई. वनवासी कल्याण आश्रम के केयरटेकर जितेंद्र आर्य ने बताया कि रोग रक्षक प्रशिक्षण वर्ग 29 व 30 दिसंबर को मुख्यालय में किया गया. इसमें भागलपुर क्षेत्र के जमुई, बांका, भागलपुर व मुंगेर से आये लोगों ने प्रशिक्षण लिया है. इसमें प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी, खांसी, बुखार ,मलेरिया, पेट दर्द, सिर दर्द, फुंसी, कटने-फटने आदि की समस्या होती है, उससे निदान दिलाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. कार्यक्रम में कालिका प्रसाद बरनवाल, सत्यनारायण वर्मा, शिवलाल हंसदा, सोनी मरांडी, मनौती हंसदा, बसंती सोरेन, सीमा बास्के, रूप मरांडी, सुरेंद्र हंसदा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है