बॉलीवुड गायिका आदिति पाॅल के गीतों पर देर रात तक झूमे लोग

गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव : दूसरे दिन आठ अक्तूबर को प्रसिद्ध कव्वाली गायक निजामी बंधु व उनकी टीम देगी अपनी प्रस्तुति

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:52 PM
an image

गिद्धौर. जिला प्रशासन के नेतृत्व में सोमवार देर शाम गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसडीएम अभय कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद बॉलीवुड़ की प्रसिद्ध गायिका आदिति पाॅल व उसकी टीम ने शानदार गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर हजारों की भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों ने कलाकारों की हौसला आफजाई की. मौके पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गिद्धौर राज रियासत के सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने को लेकर गिद्धौर महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया. प्रदेश सरकार के निर्देश पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना व जिला प्रशासन इसका सफल आयोजन करवा रहा है. कार्यक्रम को लेकर लोगों में भी उत्साह का माहौल रहता है. कार्यक्रम के दौरान गायिका आदिति पाॅल व साथी कलाकारों ने गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव को अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिया. उन्होंने एक-से-बढ़कर-एक गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं गण कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अनुज कुमार, रंजीत कुमार, आयुषी कुमारी, राजेश्वर प्रसाद, पीओ बिपिन कुमार सहित कई पदाधिकारी मुस्तैद थे. जानकारी के अनुसार दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आठ अक्टूबर को प्रसिद्ध कव्वाली गायक निजामी बंधु व उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version