महाकुंभ में हो रहा जनजाति समागम में शामिल होने जिले के लोग रवाना

आगामी 6 से 10 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले अखिल भारतीय जनजाति समागम में शामिल होने के लिए झाझा के आधा दर्जन से अधिक लोग रवाना हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:40 PM

झाझा. आगामी 6 से 10 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले अखिल भारतीय जनजाति समागम में शामिल होने के लिए झाझा के आधा दर्जन से अधिक लोग रवाना हुए. जिला वनवासी कल्याण आश्रम के संरक्षक जितेंद्र आर्य ने बताया कि युवा कुंभ, शोभायात्रा, संत सम्मेलन आदि विभिन्न कार्यक्रम के लिए देशभर का जनजाति समाज एकत्र हो रहे हैं. जहां 150 से अधिक जनजाति समाज के लोग नृत्यमंडली अपना कार्यक्रम दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि जनजाति आस्था, परंपरा, संस्कृति और अध्यात्म का अनूठा महासंगम में सभी लोग अपने-अपने विचार रखेंगे. इसलिए झाझा से आधा दर्जन से अधिक लोग बुधवार को रवाना हुए. उन्होंने बताया कि प्रेम टुडू, मनीषा मुर्मू, तालो मुर्मू, बसंती सोरेन, सीमा वास्के, शिवलाल हंसदा समेत कई लोग समागम में शामिल होने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version