20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरण कार्यक्रम में रात भर झूमते रहे लोग

बाबा लक्ष्मीनारायण पूजनोत्सव. कार्तिक पूर्णिमा में हर वर्ष होता है आयोजित

बाबा लक्ष्मीनारायण पूजनोत्सव. कार्तिक पूर्णिमा में हर वर्ष होता है आयोजित फोटो 9 महेश्वरी में जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार सोनो महेश्वरी में शुक्रवार को बाबा लक्ष्मीनारायण पूजनोत्सव के दौरान रात्रि में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें रात भर लोग झूमते रहे. यह भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा में हर वर्ष यहां आयोजित होता है. शाम तक बाबा लक्ष्मीनारायण की पूजा के बाद रात्रि में शुरू हुए जागरण कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिए आसपास के गांव से भी काफी संख्या में लोग महेश्वरी पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. निशा दुबे, शुभम भास्कर, धनंजय शर्मा व अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर श्रोता झूमते रहे. गणेश वंदना से शुरू हुए भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भक्ति, भोजपुरी, क्लासिकल गीत व नृत्य को प्रस्तुत किया गया. उपस्थित लोग बाबा लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महेश्वरी में आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण के वार्षिकोत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. पूजा के बाद पूजा समिति सहित महेश्वरी के ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें