ब्रजेश कुमार, बरहट
प्रखंड में अंतिम चरण में बीते मंगलवार को निर्धारित पांच पंचायतों का पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात देर रात बीआरसी भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना पूरी कर ली गयी. मतगणना देर रात तक चलती रही. मलयपुर, कटौना और बरियारपुर पंचायत छोड़ कर लखैय और नुमर पंचायत के जनता ने नये चेहरे पर भरोसा जताया है. इस दौरान बरियारपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी बाल्मीकि यादव 135 मतों से विजय प्राप्त की, तो उनके निकटम प्रतिद्वंदी को उपेंद्र कुमार निराला को 154 वोट मिले. जबकि बाल्मीकि यादव को 289 वोट मिले. वहीं लखैय पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साधना देवी 499 वोट लाकर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार मंडल को 57 वोट से पराजित किया. विकास मंडल को 442 मत मिले. इसी तरह कटौना पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दशरथ मंडल 543 वोट लाकर अभिनव कुमार सिंह को 200 मतों से पराजित किया. इसी क्रम में मलयपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के दावेदार राणा संजय सिंह को 519 वोट लाकर सपूर्ण सिंह को 151 मतों से पराजित किया. वहीं पांच पंचायतों में सबसे हॉट सीट रहे नुमर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर रामाशीष यादव निर्वाचित घोषित किए गए. रामाशीष यादव को 570 तो इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बेवी देवी को 532 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. और इस तरह रामाशीष यादव ने 38 मतों की बढ़त से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए.देर रात तक ठंड में डटे रहे समर्थक
चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का समर्थक मतगणना शुरू होने से पहले ही मतगणना केंद्र पहुंच गए थे. प्रत्याशियों का चुनाव का नतीजे सामने आ रहे थे. वैसे-वैसे उनके समर्थकों ने बाहर से हो- हल्ला कर खुशी जाहिर कर रहे थे. वहीं प्रत्याशी प्रमाणपत्र लेकर जैसे ही मतगणना केंद्र से बाहर निकल रहे थे कि उनके समर्थकों न उन्हें फूल माला तथा अबीर गुलाल लगाकर स्वागत करते देखे गए.जगह-जगह तैनात किये गये थे पुलिस बल
मतगणना कार्य के दौरान देर रात तक पदाधिकारी मतगणना केंद्र में डटे थे. एडीएम सुभाष मंडल, साइबर सेल डीएसपी राजन कुमार, बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी श्रवण कुमार पांडेय, सीओ मंयक अग्रवाल, एमओ निधि कुमारी, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, एसआइ अनूप कुमार सिंह, बिपिन चंद्र पाल्टा, एएसआई प्रेमरंजन राय सहित बड़ी संख्या जिला पुलिस बलों की जग -जगह तैनात देखे गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है