जमुई. सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों की गोलीबारी व उत्पात मचाने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद गांव के लोगों ने पूरी रात जगकर बितायी. हालांकि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है, लेकिन इलाके में लोगों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम शाहपुर गांव में दो दर्जन से भी अधिक की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने शाहपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की तथा वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ मचायी. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव निवासी सोनू शेख बुधवार की देर शाम अपने घर लौट रहा था. तभी नारडीह गांव के समीप दो दर्जन से अधिक की संख्या में मौजूद अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान विक्की पासवान, बिक्कू ठाकुर, सौरभ कुमार समेत कई अन्य युवकों ने भी उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान सोनू वहां से बचकर भागने लगा और अपने घर चला गया. इस पर सभी अपराधी पीछा करते हुए लाठी-डंडा और हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंच गये. जब वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो सभी अपराधी तोड़फोड़ करने लगे और गोलीबारी शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में गांव के छह लोग घायल हो गये. अपराधियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इधर घटना के बाद पूरे शाहपुर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. लोग इस मामले में पुलिस पर लेट लतीफी करने का भी आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस के पहुंचने में हुई देरी को लेकर ग्रामीण काफी उग्र दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है