अलाव नहीं जलने से लोग परेशान
पिछले कुछ दिनों से कोहरे व सर्द हवा चलने से गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अलीगंज. पिछले कुछ दिनों से कोहरे व सर्द हवा चलने से गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण दैनिक कार्यों में लगे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. बढ़ते ठंड के कारण से बाजार में भी आवागमन में कमी हो गयी है. दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण बिक्री में काफी कमी आ गयी है. लोजपा नेता बखोरी पासवान,जितेंद्र कुमार, सुरेश पासवान, रोहित कुमार, जसपाल कुमार, धर्मेद्र कुशवाहा, फेकन् मिस्त्री, कृष्ण मिस्त्री, मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करवाने और गरीब-गुरूबा लोगों के बीच कंबल वितरण करवाने की मांग की. चौक-चौराहाें पर अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं होने से लोग कागज व गत्ता आदि जलाकर ठंड से बचाव करने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है