19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महिमा की झांकी देख भाव-विभोर हुए लोग

सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जमुई. सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर उपाध्यक्ष नीतीश कुमार शाह, विद्यालय के संस्थापक सुनील सिंह और प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छठ पर्व की महिमा पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से इस पर्व के महत्व को दर्शाया. छात्रों के मनमोहक प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और छठ पर्व के प्रति उनकी श्रद्धा को और गहरा कर दिया. अतिथियों ने कहा कि छठ पर्व प्राचीन काल से सूर्य उपासना का पर्व है, जो नियम और निष्ठा के साथ मनाया जाता है. यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है और इसे युवा पीढ़ी को समझाना हम सबका कर्तव्य है. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने इस पर्व के माध्यम से एकता और सामूहिकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व अब केवल बिहार और उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश-विदेश में भी इसका उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों अमृता कुमारी, रिया कुमारी, करीना कुमारी, काजल कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, बबली कुमारी, संजीव कुमार, दिव्यांशु कुमार, हिमांशु कुमार, काजू कुमार, प्रिंस कुमार, रॉक्की राज और रोशन कुमार ने भाग लिया. छठव्रती के रुप में पम्मी कुमारी, सोनम कुमारी, अनुष्का कुमारी, कोमल कुमारी और श्रृष्टि कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कुमारी और साक्षी कुमारी ने किया. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें