24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी को देखने का था लोगों में उत्साह

पीएम मोदी के जमुई आगमन पर जिले के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. हर कोई पीएम मोदी को देखने और उनके संबोधन को सुनने को लेकर बेताब दिखे.

जमुई. पीएम मोदी के जमुई आगमन पर जिले के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. हर कोई पीएम मोदी को देखने और उनके संबोधन को सुनने को लेकर बेताब दिखे. शुक्रवार की सुबह आठ बजे के बाद से ही अपने-अपने संसाधन के साथ लोग बल्लोपुर स्थित सभा स्थल पर पहुंचने लगे. जमुई से देवघर जाने वाली सड़क पर लोगों की काफी भीड़ दिखने लगी. ऑटो-टोटो, बाइक-कार पर सवार लोगों की एक ही मंजिल थी बल्लोपुर का समारोह स्थल. पूरा रास्ता झंडों से पटा हुआ था. बल्लोपुर में तीन बड़े-बड़े पंडाल बने थे, इसमें कुर्सियां लगी थी. मंच एक ही था जिसपर पीएम, सीएम, राज्यपाल, मंत्री, विधायक सहित प्रमुख नेता मौजूद थे.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के जमुई आगमन पर कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहाें पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शहर के महिसौड़ी चौक, कचहरी चौक, खैरा मोड़ सहित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले अन्य सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया था. उस रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहनों को जांच करने के उपरांत ही आगे जाने दिया जा रहा था. साथ ही बड़े वाहन तथा यात्री वाहनों का रूट बदल दिया गया था. इस कारण पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें