एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम के तहत पौधे लगाकर लोगों को किया गया जागरूक
स्व शिवनंदन यादव पार्क में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण किया.
झाझा. शहर स्थित स्व शिवनंदन यादव पार्क में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण किया. इस दौरान लोगों को पौधरोपण को लेकर जागरुक भी किया गया. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पौधरोपण से न सिर्फ पार्क हरा-भरा होगा, बल्कि इस पार्क में सैर करने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा. उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर परिषद का सहयोग करें. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा ने कहा कि ने कहा कि पौधरोपण हमारे लिये अत्यंत जरुरी है, इससे समाज को स्वच्छ हवा मिलेगी तथा शुद्ध हवा के बगैर मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोगों को खास प्रयोजन में पौधरोपण करना चाहिये. मौके पर वार्ड पार्षद विपुल झा, डिगु रावत ,अशोक साह, रंजन अकेला वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा साह, शशि भूषण साह, लक्ष्मी प्रसाद, चुन्नू बरनवाल, बिट्टू राम, बिट्टू चौरसिया, मुन्ना यादव, पिंटू बरनवाल, मंटू गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है