डायरिया से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक
प्रखंड क्षेत्र के उत्कमित मध्य विघालय डुमरकोला में मंगलवार से स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्कमित मध्य विघालय डुमरकोला में मंगलवार से स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान आगामी 22 सितंबर तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित आनन्द ने किया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के वृहत आयामों को ध्यान में रखते हुए दो माह तक स्वास्थ्य विभाग सहित, छह महत्वपूर्ण सरकारी विभाग समन्वित एवं सक्रिय भूमिका निभाएंगे. डॉ. अमित आनन्द ने कहा कि यह अभियान हमारे बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि आज भी डायरिया बाल मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है. उन्होंने बताया कि डायरिया एक आसानी से ठीक होने वाली बीमारी है लेकिन इसके लिए इसका ससमय पहचान एवं उपचार आवश्यक है. मौके पर पिरामल फॉडेशन से अशोक चौधरी, यूनिशेफ से डॉ. पवन कुमार, डब्लूएचओ के हिमांशू नारायण लाल, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक मो. सोहराब अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है