Loading election data...

भक्ति गीत सुनकर भाव-विभोर हुए लोग

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर खैरा दुर्गा मंदिर परिसर में बीते बुधवार की देर रात छठ पूजा को लेकर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:39 PM

खैरा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर खैरा दुर्गा मंदिर परिसर में बीते बुधवार की देर रात छठ पूजा को लेकर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पटना से आए सुप्रिया पांडेय, झारखंड राज्य के एंकर हजारी पांडे स्नेहा सहित कई गीतकारों ने अपनी गीत से लोगों का मन मोह लिया. गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. देर रात तक भक्ति जागरण के कलाकारों ने एक-से-बढ़कर एक भजन की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

श्रीमद्भागवत कथा आज, बहेगी भक्त रस की धारा

गिद्धौर. सूर्योपासना के महापर्व छठ के ठीक बाद गिद्धौर में भक्ति रस की गंगा बहेगी. बताते चलें कि प्रखंड के पतसंडा वार्ड दो स्थित बैकुंठ भवन में आगामी 09 से 15 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा, इस अनुष्ठान में कार्तिक उद्यापन एवं तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम के आयोजक राजेश झा, रुक्मिणी झा ने बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत 09 नवंबर को कलश यात्रा से होगी. इसके बाद 10 नवंबर को ध्रुव एवं सती कथा, 11 नवंबर को वामन अवतार, 12 नवंबर को रामकथा एवं कृष्ण जन्म रात्रि,13 नंवबर को गोवर्धन पूजा, 14 नंवबर को रुक्मिणी एवं तुलसी विवाह, 15 नवंबर को सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं अनुष्ठान के अंतिम दिन 16 नवंबर को हवन एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है. इस अनुष्ठान में प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकांत शास्त्री जी ने कथा व्यास होंगे.जबकि सुषमा देवी मुख्य यजमान रहेगी. आयोजकों ने बताया कि इस अनुष्ठान में आसपास क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में लोग कथा का श्रवण करने पहुंचेंगे. अनुष्ठान की तैयारियां अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version