26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन नेता त्रिपुरारी बाबू के नेतृत्व क्षमता को प्रदेश की जनता सदैव रखेगी याद: मंत्री रत्नेश सदा

राजकीय सम्मान के साथ मनायी गयी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी बाबू की जयंती

जमुई. महान समाजवादी नेता सह बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 94वीं जयंती रविवार को राजकीय समारोह के साथ मनायी गयी. मौके पर प्रदेश के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, स्व त्रिपुरारी बाबू की धर्मपत्नी सह पूर्व एमएलसी इंदु देवी, उनके बड़े पुत्र सह जदयू नेता शांतनन सिंह, पुत्रवधु पूनम सिंह. डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्रप्रकाश समेत कई अधिकारी व प्रबुद्ध जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर किउल नदी के तट पर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. मंत्री रत्नेश सदा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कहा कि जमुई की धरती ने त्रिपुरारी बाबू जैसे महान सामाजिक व्यक्ति को जन्म देकर पूरे देश-प्रदेश को गौरवान्वित किया. उन्होंने दल व जाति के बंधनों से ऊपर उठकर राजनीति की, जुल्म व अन्याय के खिलाफ उनकी मुखर आवाज रहती थी. त्रिपुरारी बाबू की अद्भुत संसदीय प्रतिभा व नेतृत्व क्षमता को प्रदेश की जनता सदैव याद रखेगी. उन्होंने कहा कि जनप्रिय त्रिपुरारी बाबू के कार्यों को देखते हुए ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी जयंती राजकीय समारोह के रूप में मानने की घोषणा की. त्रिपुरारी बाबू के अधूरे कार्यों को पूरा करने को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कृत संकल्पित हैं. जानकारी के अनुसार त्रिपुरारी बाबू चार बार विधायक, दो बार बिहार विधान परिषद सदस्य रहे. बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

मौके पर थे मौजूद

इस दौरान अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, निरंजन कुमार सिंह, मुजफ्फर आलम, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, सत्यजीत सिन्हा, शांति कुमारी, रामानंद सिंह, मो जमील, पंकज सिंह, बृजनंदन सिंह, राहुुल यादव, मुरारी सिंह, शरण सिंह, महादेव सिंह, वैश्य समाज के नेता ब्रजेश बरनबाल, निर्मल कुमार सिंह, टुनटुन रावत, मिथलेश गुप्ता समेत काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें