लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित निष्पादन
सदर प्रखंड के इंदपे पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीएम अभिलाषा शर्मा, एसडीओ अभय कुमार तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जमुई. सदर प्रखंड के इंदपे पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीएम अभिलाषा शर्मा, एसडीओ अभय कुमार तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सीधा संवाद किया और अपनी समस्याओं को सामने रखा. मौके पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार आम जनता के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है.
डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने और उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द-से-जल्द हो. मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, परिवहन, उद्योग, श्रम सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जहां ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे थे.पोषण मिशन और स्वास्थ्य पर जोर
डीएम अभिलाषा शर्मा ने समेकित बाल विकास सेवा और राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “पोषण भी, पढ़ाई भी ” अभियान के तहत एनीमिया, पूरक पोषण, वृद्धि निगरानी, और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करें और एनीमिया जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप आयोजित करें. इस अवसर पर डीएम के हाथों एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया. इसके साथ ही, पोषण और बाल विकास सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, मद्य निषेध अधीक्षक सुभाष कुमार, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक बरनवाल सहित जिले और प्रखंड के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है