जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण की सुरक्षा करने का लिया संकल्प

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गुरुवार को बोड़बा उपस्वास्थ्य केंद्र में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड व जागृति द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:37 PM

झाझा. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गुरुवार को बोड़बा उपस्वास्थ्य केंद्र में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड व जागृति द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में हमसबों को विशेष ध्यान रखते हुए पर्यावरण बचाने पर बल देना है. बैठक में बोड़वा, करहरा, कानन, बैजला आदि पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि किस तरह घरेलू वायु प्रदूषण, प्लास्टिक का उपयोग पर बैन, कचरा का सही निष्कासन कैसे किया जाए जैसे इन बिंदुओं पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घरेलू धुआं से घर के लोग बीमार पड़ते हैं. प्लास्टिक से पर्यावरण काफी दूषित हो रहा है. घर के सामने कचरा रखने से मानव जीवन पर गहरा असर पड़ता है. इसलिए जनप्रतिनिधियों को अपने- अपने क्षेत्र में घरेलू धुआं, प्लास्टिक, कचरा से किस तरह बीमारी फैलती है और लोगों का स्वास्थ्य पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे लोगों को जागरूक कर उन्हें पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रेरित करने का अपील किया.मौके पर संस्था के जिला समन्वयक अमन कुमार, मैराज खान, करण कुमार, राजेश सुखदेव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version