किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव सहज प्रक्रिया का हिस्सा
किशोरियों के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेष शिविर का हुआ आयोजन, हाइजीन किट का वितरण
सिमुलतला. किशोरियों में शारीरिक बदलाव और माहवारी के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए सीडब्ल्यूएस सिकंदराबाद की ओर से शनिवार को सिमुलतला स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खुरंडा, कनौदी, सलखोडीह, जरीडीह, सियांटांड़ समेत दस गांवों की किशोरियों ने भाग लिया. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित डॉ फरहीन ने किशोरियों को शारीरिक और हार्मोनल बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बदलाव सामान्य प्रक्रिया है और किशोरियों को इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इस दौरान स्वच्छता और देखभाल पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. शिविर में उपस्थित किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जिन किशोरियों में किसी प्रकार की समस्या पायी गयी, उन्हें अस्पताल की ओर से आवश्यक दवा दी गयी. मौके पर डॉ शेखर कुमार ने कहा कि किशोरावस्था में होने वाले बदलाव सहज प्रक्रिया का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि इन बदलावों को समझना और स्वच्छता बनाये रखना बेहद जरूरी है. माहवारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह समस्या नहीं है, बल्कि इसका सही समाधान न ढूंढना समस्या है. सीडब्ल्यूएस के कम्युनिस्ट मोबिलाइज संतोष झा ने किशोरियों को इस उम्र में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से न केवल बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद मिलती है.
50 किशोरियों को मिला हाइजीन किट
शिविर के दौरान 50 किशोरियों को हाइजीन किट का वितरण किया गया. इस किट में सैनेटरी पैड, तौलिया, नाभि वॉश, डिटोल साबुन, सेवलोन और कॉटन जैसी उपयोगी सामग्री शामिल थी. कार्यक्रम में समाजसेवी नीलू झा, हसीना खातून, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी, फूल देवी और माला देवी ने भी किशोरियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. एफईडब्ल्यू उपेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. शिविर में किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है