जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मनियड्डा गांव स्थित मंडल कारा के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक टकरा गया. इस दुर्घटना में पिकअप वाहन का उपचालक की मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक उपचालक की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी लीला चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के रूप में की गयी है, जबकि घायल चालक हुगली जिला निवासी तपन दास का पुत्र कार्तिक दास है. घायल चालक कार्तिक दास ने बताया कि मैं पश्चिम बंगाल से पिकअप वाहन में मछली लेकर लखीसराय जा रहा था. जैसे ही मैं मनियड्डा गांव स्थित मंडल कारा के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने मेरी गाड़ी में धक्का मार दिया, इससे मेरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया. स्थानीय लोगों व पुलिस ने चालक व उपचालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उपचालक चंदन चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक कार्तिक इलाजरत है. सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद पश्चिम बंगाल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है