पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, खूब मना जश्न
तेज पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड भी पिकनिक मनाने वाले लोगों के उत्साह को नहीं कर सकी कम
जमुई. जिले भर में नववर्ष 2025 का स्वागत युवाओं ने आतिशबाजी कर किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा. बुधवार की सुबह से ही युवाओं की टोली जिले के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर जुटने लगी. जमुई-मुंगेर सीमा पर अवस्थित भीम बांध में प्रकृति की अनुपम छटाओं के बीच स्थित गर्म जलकुंड का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस रमणीक स्थल पर पिकनिक मनाने जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और परिजनों के साथ नववर्ष का आनंद उठाया. वहीं जिले के झाझा प्रखंड स्थित नागी-नकटी डैम सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोग सुबह से ही भोजन सामग्री लेकर पहुंचे और नव वर्ष की खुशी मनाने में जुट गये. क्या बुजुर्ग, क्या बच्चे सभी लोगों ने पिकनिक स्पाॅट पर पहुंचकर वनभोज का आनंद उठाया. बुधवार को चल रही तेज पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड भी पिकनिक मनाने वाले लोगों के उत्साह को कम नहीं कर सकी.
सोशल मीडिया पर संदेशों का जमकर हुआ आदान-प्रदान
बीते साल को अलविदा कर सभी तबके के लोगों ने नव वर्ष का झूमकर स्वागत किया. घड़ी की दोनों सूई रात में एक साथ बारह पर आकर टिकने के साथ ही शहर में चहुंओर हर्षोल्लास का माहौल कायम हो गया. हैप्पी न्यू इयर के शोर के बीच आतिशबाजी होने लगी. लोग सोशल मीडिया के सहारे भी एक दूसरे को बधाई देने में लग गये. वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि से बच्चे, युवा व बुजुर्ग अपने-अपने जानने वालों को नववर्ष का संदेश प्रेषित करते दिखे. मंगलवार की देर रात 12 बजे के बाद लोगों के फोन की घंटियां भी घनघनाने लगीं. लोग एक-दूसरे को फोन कर नव वर्ष की बधाई देने लगे.
पिकनिक स्थलों पर पुलिस की रही पैनी नजर
नववर्ष के पहले दिन जिले के पिकनिक स्पाॅट पर लोगों ने अपने-अपने परिवार व दोस्तों के साथ जमकर पिकनिक का आनंद उठाया. पिकनिक मनाने आये लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से जगह- जगह पुलिस बल तैनात कर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. पिकनिक के दौरान मनचलों पर भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये हुए थी.सेल्फी लेकर पल को बना रहे थे यादगार
नव वर्ष के पहले दिन पिकनिक स्पाॅट पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने अपने मोबाइल में प्रकृति के नजारे को कैद किया. इसके साथ ही सेल्फी लेते हुए नववर्ष के यादगार पलों को अपने मोबाइल में कैद किया. सभी पिकनिक स्थलों पर लोग उत्साहित दिख रहे थे.नववर्ष पर मांस-मछली की दुकानों में उमड़ी भीड़
नये साल के पहले दिन पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ मांस, मछली व मुर्गी दुकानों पर उमड़ पड़ी. सुबह से ही नववर्ष पर स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए मांस-मछली की दुकानों पर खरीदारों का जमघट लगा रहा. दूसरी ओर बाजारों में सुबह से ही अधिकांश दुकानों पर ताला लटका रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है