दूसरे टोला का समझ पिंटू को मारी थी गोली
गरसंडा पुल के पूरब व पश्चिमी टोला के बीच 10 दिनों से चल रहा विवाद
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में दो टोले के लोगों के बीच उत्पन्न विवाद में सोमवार की देर शाम गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया है. सूत्रों पर भरोसा करें तो लगभग दस दिन पहले से ही गरसंडा के दो टोला के लोगों में विवाद चल रहा था. गरसंडा पुल के पूरब व पश्चिमी टोला के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद में दोनों टोला के लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस मारपीट में पूरब टोला निवासी नरेश यादव को गंभीर चोट भी आयी थी.
बालू उठाव को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि बालू उठाव को लेकर दोनों टोला के बीच विवाद शुरू हुआ था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी टोला के ग्रामीण अपने ट्रैक्टर से पुल के पूरब नदी घाट से बालू का उठाव करते थे. इसे लेकर पूरब टोला निवासी नरेश यादव के पुत्र के साथ बालू उठाव के दौरान विवाद हो गया. घाट पर जमकर मारपीट भी हुई. इसके उपरांत दूसरे दिन एक बार फिर दोनों टोला के ग्रामीण आमने-सामने हो गये और जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें नरेश यादव के सिर में गंभीर चोट आयी. उसका इलाज निजी क्लिनिक में करवाया गया. विवाद इतना बढ़ गया था कि एक टोला के लोगों के दूसरे टोले में जाने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो सोमवार की शाम जो घटना हुई है वह गलतफहमी की वजह से हुई है. बताया जाता है कि पिंटू यादव गुजरात में रहकर मजदूरी करता है और कभी-कभार ही गांव आता-जाता है. बताया जाता है कि दो टोला के विवाद में स्थानीय युवक पिंटू यादव को दूसरे टोला का निवासी समझ गोली चला दिया गया, जिससे वह घायल हो गया.
घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर
बदमाशों की गोली से घायल युवक पटना में इलाजरत है. परिजनों ने फोनकर जानकारी दी कि घायल पिंटू यादव की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है. हालांकि घटना के बाद परिजनों में दहशत है. परिजन ने बताया कि हमलोगों का गांव में किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. पिंटू यादव को किसने और क्यों गोली मारी, हम बता नहीं सकते हैं. हालांकि घटना के बाद से ही सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मंगलवार की शाम तक सदर थाना में किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित के परिजन द्वारा किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने दो टोला में चल रहे विवाद को लेकर बताया कि उस मामले में दो लोगों को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है