25 को लगेगा नियोजन कैंप

एक निजी कंपनी द्वारा मशीनऑपरेटर तथा क्वालिटी ऑपरेटर के 25 पदों पर 25 नवंबर को साक्षात्कार का आयोजन होगा इसके बाद योग्य अभ्यर्थी को नौकरी प्रदान की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:10 PM

जमुई. एक निजी कंपनी द्वारा मशीनऑपरेटर तथा क्वालिटी ऑपरेटर के 25 पदों पर 25 नवंबर को साक्षात्कार का आयोजन होगा इसके बाद योग्य अभ्यर्थी को नौकरी प्रदान की जाएगी. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि 18 से 30 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जो 10वीं या 12वीं पास हो तथा आइटीआइ किया हुआ हो. वे सभी कागजात के साथ जाकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि नियोजित कर्मी को 15000 से 26000 का मासिक वेतन दिया जाएगा तथा पूरे भारत में कहीं भी काम दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन भी करवाना है जिसे वह कार्यालय काल में नियोजन कार्यालय पर आकर करवा सकते हैं अथवा कहीं भी साइबर कैफे से निबंधन करवा सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version