नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आज, 1800 पदों पर होगी बहाली
श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय जमुई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.
जमुई. श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय जमुई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में लगभग 1800 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे. श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम परिसर में यह मेला लगेगा. सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियां और विभाग शामिल होंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने जानकारी दी कि यह मेला युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा. मेले में शान्वी ग्रीन टेक प्राइवेट, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, हिप हॉप मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड, एमआरएफ प्राइवेट लिमिटेड और स्वतंत्र माइक्रोफाइनांस प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां भाग लेंगी. साथ ही, श्रम संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, डीआरसीसी, जीविका और आरसेटी जैसे संस्थानों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इन स्टॉल्स के माध्यम से युवाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. शिखा राय ने बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील की है कि वे इस मेले में अवश्य शामिल हों. यह मेला उन्हें न केवल रोजगार दिलाने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान करेगा. इस मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है