26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के नाम लगाएं पौधा, पर्यावरण संरक्षण में निभाएं दायित्व

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन के नेतृत्व में पौध रोपण कर अभियान की शुरूआत की गयी.

अलीगंज. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन के नेतृत्व में पौध रोपण कर अभियान की शुरूआत की गयी. इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, बीपीआरओ सौरभ कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी साजिद हुसैन, एमओ सन्नी कुमार दिवाकर, मनरेगा जेई निरंजन कुमार सहित अन्य लोगो ने पौधरोपण किया. मौके पर सागवान, महोगनी, सखुआ, आंवला, बेल आदि के पौधे लगाये गये. बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा की प्रकृति एवं जीवन बचाने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. वृक्ष की कमी से विश्व में क्लाइमेट चेंज एक बहुत बड़ी आपदा के रूप में उभर के सामने आ रही है. जिसके कारण पूरे विश्व में हर तरह का परिवर्तन देखने को मिल रहा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर साजिद हुसैन ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाने के साथ साथ शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं. धरती ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है. हरियाली दिनों-दिन घटती जा रही है. इससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. असंतुलित हो रहे पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी हो गया है. सभी को एक पौधा लगाना चाहिए, वहीं मनरेगा जेई निरंजन कुमार ने पौधा रोपण करते हुए बताया कि ये पौधे हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन देते हैं. बावजूद, हम मनुष्य पेड़ों को काटते जा रहे हैं. यह सही नहीं है. उन्होंने बताया कि पौधारोपण से पर्यावरण को तो स्वच्छ वातावरण मिलेगा ही इससे यह अभियान भी सफल होगा. वैसे भी पेड़ हमारा विष पीने और हमें अमृत देने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में इनको काटना ठीक नहीं है अपितु पौधों का रोपण करना जरूरी है. इस मौके पर रोजगार सेवक मो. जावेद, रजाउल हक, धर्मेंद कुमार, संजय कुमार, बबलू कुमार, अनिल यादव सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें