21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संकट से निबटने काे करें पौधरोपण

पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

जमुई. पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच की लगातार 448वीं रविवारीय यात्रा नीम नवादा गांव पहुंची, जहां दो दर्जन से अधिक पौधे लगा लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. यात्रा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर कचहरी चौक, अतिथि पैलेस मोड़, हरनाहा, मनियड्डा गांव होते हुए नीम नवादा गांव पहुंची. मौके पर मंच के सदस्य शेषनाथ राय कुमार ने कहा कि जिनको कालसर्प दोष है वे आज 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन देव वृक्ष पीपल, बरगद, आवला, बेल, नीम में से किसी एक पौधे को लगा कर कालसर्प दोष मिटा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आज विश्व भर में पर्यावरण संकट बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत है. संसार के चकाचौंध का असर अब धीरे-धीरे भारत में भी दिखने लगा है. प्राचीन काल में सूखे पेड़ काट कर ही उपयोग में लाते थे, पर आधुनिक विज्ञान के प्रभाव के कारण धड़ल्ले से हरे-भरे पौधे भी काटे जा रहे हैं. पर्यावरण स्वरूप प्राकृतिक आपदाएं मानव को भयभीत कर चेतावनी दे रही हैं. पुनः प्रकृति की ओर हम सबों को काम करना चाहिये. सिंटू कुमार ने बताया कि नीम नवादा के विनय कुमार के निजी जमीन पर पूर्व में जो पौधा लगाया गया, वह अब पेड़ का रूप ले लिया है. मंच के सदस्यों ने पौधे का संरक्षण करने को लेकर बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया. मंच के सदस्य राहुल ऋतुराज ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बताया कि पर्यावरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक करना जरूरी है. मौके पर शेषनाथ रॉय,अजीत कुमार, , संजय कुमार, राहुल ऋतुराज, विनय कुमार ,आकाश कुमार, सिंटू कुमार सहित ग्रामीण जयनंदन प्रसाद, विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें