25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधरोपण व उसका संरक्षण आवश्यक

प्रभात खबर की ओर से नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

अलीगंज.

नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस दौरान सागवान, महोगनी, सखुआ, आम, अमरुद, नीम, कठहल, शीशम सहित एक सौ से अधिक पौधे लगाये गये. प्रभात खबर के इस अभियान में प्रखंड क्षेत्र के न्यू नमन विद्या पब्लिक स्कूल, प्रखंड परिसर, चंद्रदीप थाना परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, हाई स्कूल आढा परिसर सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ दिवाकर रंजन, पीओ असलम हुसैन, एमओ सन्नी कुमार दिवाकर, पुलिस पदाधिकारी रमेश पासवान, एसआई कृष्णा यादव, पीएसआइ पंचम कुमार, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा साजिद हुसैन, जदयू नेता शीतल मेहता, समाजसेवी मो आदिल सहित कई जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया.

सबने की प्रभात खबर के अभियान की सराहना

बीडीओ अभिषेक भारती

ने प्रभात खबर की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण व स्वस्थ जीवन बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. उन्होंने आम लोगों से पौधा लगाने व संरक्षण करने की अपील की.

सीओ दिवाकर रंजन

कहा कि पेड़-पौधे से पर्यावरण में शुद्धता आती है, इससे अन्य कई फायदे मिलते हैं. लोग अपने आसपास के खाली भूमि में पौधे अवश्य लगाएं. पीओ असलम हुसैन ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत अभी हर जगह पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. पौधा लगाना सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है, हर आदमी को पौधा लगाना चाहिए.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार दिवाकर

ने कहा कि पेड़-पौधा से हमें शुद्ध हवा मिलती है, फल-फूल सहित अन्य लाभ भी होता है. पेड़ से अनगिनत फायदा है. प्रभात खबर का यह अभियान बहुत ही सराहनीय है. इस तरह की अभियान से समाज में अच्छा संदेश जायेगा.

अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन

सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभात खबर की अभियान की सराहना करते हुए कहा कि धरती ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है, हरियाली दिनों-दिन घटती जा रही है, इससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. असंतुलित हो रहे पर्यावरण की रक्षा के लिए पौध रोपण बहुत जरूरी हो गया है. इस दौरान डॉ नोमानी, मो हिदायत सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने को करेंगे प्रेरित

नमन विद्या स्कूल की प्राचार्या अर्चना कुमारी

, शिक्षक व छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधे लगाये जाने की शपथ ली कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमलोग पौधे लगाएंगे और अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने को लेकर प्रेरित करेंगे.

नमन विद्या पब्लिक स्कूल के निदेशक वेद प्रकाश

ने कहा कि पेड़-पौधे का मानव जीवन में बड़ा महत्व है. इससे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन मिलते हैं बल्कि फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ी भी मिलते हैं. घर के आसपास पेड़-पौधा रहने से गर्मी के दिनों में ठंड का एहसास होता है.

समाजसेवी मो आदिल

ने कहा कि पौधे लगाने से बहुत फायदे है, इससे वातावरण शुद्धता आने के साथ-साथ हमें आवश्यक पोषक तत्व और ऊर्जा मिलती है. इसे लेकर एक-एक लोगों को सजग होने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी लोगों से पौधरोपण करने की अपील की.

अगर पेड़ काटना पड़े, तो उसकी जगह नये पौधे लगाएं

जदयू नेता शीतल मेहता

ने कहा कि पौधे हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन देते हैं. बावजूद, हम पेड़ों को काटते जा रहे हैं जो सही नहीं है. पेड़-पौधा जहरीले हवा को अवशोषित कर हमें अमृत देने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में इसे काटना ठीक नहीं है अपितु पौधों का रोपण करना जरूरी है.

लोजपा नेता बखोरी पासवान

ने कहा कि पेड़-पौधा पर्यावरण को संतुलित रखने के साथ-साथ हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं. पेड़ हमारी अमूल्य धरोहर है, इससे संरक्षण को लेकर हमें सजग रहने की आवश्यकता है.

शिक्षिका ब्रह्माकुमारी

ने कहा कि विश्व में भारत ही ऐसा देश है जहां पेड़-पौधा को लेकर बड़े-बड़े पुराण लिखे गये हैं. आज हम अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए पेड़-पौधों को अंधाधुंध काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी कारण अगर हमें पेड़ को काटना पड़े तो उसकी जगह कई पौधे लगाने चाहिए.

आढ़ा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय शंकर

ने कहा कि पेड़- पौधा से शुद्ध वातावरण मिलता है. वातावरण जो बदलाव आया है वह की कमी होने से ही हो रहा है. स्वास्थ्य जीवन के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने की आवश्यकता है.

शिक्षक अमित कुमार

ने कहा कि हर व्यक्ति को एक विशेष दिवस पर पौधे लगाना चाहिए. ग्लोबल वार्मिंग से बचाव को लेकर पेड़-पौधा बहुत ही जरूरी है इससे ही प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा.

छात्राओं ने कहा- आज का दिन हमारे लिए काफी खास

प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया व देखभाल के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को पौधे के प्रति उनकी जिम्मेवारी से भी अवगत कराया. छात्रा आयत नफीसा, जैनब प्रवीण, दीपशिखा, सोनाली, आचल, आफरीन, नाजिया प्रवीण आदि ने कहा आज का दिन हमारे लिए बहुत खास का दिन है. छात्रों ने कहा कि प्रभात खबर की इस अभियान में हमें भी पौधे लगाने का अवसर मिला, साथ ही पौधे संरक्षण करने की शपथ भी ली. साथ ही कहा कि हम अपने घर परिवार के लोगों के साथ-साथ दोस्तों को भी पौधे लगाने व संरक्षण को लेकर प्रेरित करेंगे. इस दौरान अभियान को सफल बनाने में मो सादिक, गौतम कुमार, मो आरिफ, उप प्राचार्य अर्चना मुर्मू , शिक्षक पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, समीर डंलडर, रौशन मुर्मू, रोहन गर्ग, स्नेहा राई, ऋतु कुमारी, अमन कुमार, नेहा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा ने सराहनीय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें