जमुई. जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है उससे आने वाले चार पांच साल में छुटकारा तो मिल नहीं सकता, लेकिन इससे सबक लेकर सामूहिक प्रयास करें तो शायद पांच साल बाद बढ़ते तापमान से कुछ हद तक छुटकारा प्राप्त किया जा सकता है. यह बात लोगों को समझना चाहिए कि इंसान के जीवन में पेड़ का क्या महत्व है. उक्त बातें साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने अपनी यात्रा के क्रम में खैरा प्रखंड के चांचो गांव में लोगों को जागरूक करते हुए कही. इस दौरान मंच के सदस्य ने बबन सिंह के निजी जमीन पर पौधे लगाकर लोगों को आने वाले मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया. मंच के सदस्य लड्डू मिश्रा ने बताया की वर्तमान में बढ़ते तापमान से हर कोई प्रभावित है. पहले इतना तापमान महसूस नहीं होता था. इसका कारण यह है कि आधुनिक जीवन शैली के चक्कर में प्रकृति संसाधन को हमलोगों ने सामूहिक रूप से क्षति पहुंचायी है. यदि समय रहते लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हुए, तो स्थिति साल दर साल और बदतर होती जाएगी. इस पर सामूहिक प्रयास करना ही सार्थक होगा. सदस्य शैलेश भारद्वाज ने बताया कि बबन सिंह से हमलोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्य में व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने अपनी बेकार पड़े जमीन पर हजारों पौधे लगाकर ना केवल प्रकृति संरक्षण के लिए मिशाल पेश की है, बल्कि इन पेड़ों से होने वाले आय का भी लाभ ले पाएंगे. यह तभी संभव है जब लोग प्रकृति के प्रति सजग हों. मौके पर लड्डू मिश्रा, राहुल राठौर, विवेक कुमार, शैलेश भारद्वाज, सचिराज पद्माकर, हर्ष कुमार सिन्हा गोलू कुमार, राकेश कुमार, बबन सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है