16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण अत्यावश्यक

नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा परिसर में पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

झाझा. नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत सोमवार को भी प्रभात खबर की ओर से देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान कालेज परिसर में दो दर्जन से अधिक पौधे लगाये गये और इसके संरक्षण को लेकर भी संकल्प लिया. उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण अत्यावश्यक है. इसे प्रत्येक व्यक्ति को समझने की आवश्यकता है. जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग से धरती का तापमान बढ़ रहा है. यह आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है. इससे निजात पाने के लिए हम सबों को विशेष सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों को बचाते हुए अधिक-से-अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है. इससे न सिर्फ आने वाले पीढ़ी को जीवनदायी ऑक्सीजन मिल सकेगा, बल्कि हमारा पर्यावरण भी संतुलित रहेगा.

उलाय नदी के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर स्थित भूमि पर हो पौधरोपण

प्रबुद्ध जनों ने प्रभात खबर की इस पहल को अत्यंत ही प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में जागृति आयेगी और पर्यावरण संरक्षण को बल मिल सकेगा. लोगों ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि झाझा स्थित उलाय नदी के दक्षिणी-उत्तरी छोर पर स्थित जमीन पर अभियान चलाकर पौधरोपण किया जाये तो यहां के लोगों के लिए यह काफी राहत भरा कार्य हो सकता है. उलाय नदी के दक्षिणी-उत्तरी छोर पर काफी जमीन है और दिनों-दिन अतिक्रमण की चपेट में आती जा रही है. यदि नदी के दोनों किनारे पर पौधे लगा दिये जाएं, तो चारों तरफ हरियाली हो जायेगी. मौके पर देव सुंदरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा शम्शी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ राकेश पासवान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक जेपी सिंह, सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी सीताराम पोद्दार, नगर परिषद उपाध्यक्ष विपिन साह, वार्ड पार्षद विजय राम, पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी, गोविंद कुमार दास, रणधीर कुमार, शिव शंकर कुमार, प्रियदर्शनी प्रीतम छात्र नेता रूपेश भारती, हरिनंदन प्रजापति प्रो अभिषेक आनंद, प्रो अभिषेक कुमार, नरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, गुनगुन कुमारी, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि मौजूद थे. सबों ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना की. छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रम में भी पौधरोपण को शामिल करें. इससे आमलोगों में जागरूकता आयेगी और लोग पौधरोपण कर इसका संरक्षण भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि समाज के सभी लोग सजग हो जाएं, तो हमारी धरती हरी-भरी हो जायेगा और ग्लोबल वार्मिंग से भी बचाव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें