सोनो. उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशन व नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया परिसर में मनरेगा योजना के तहत पौध रोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा ने की. इस दौरान मनरेगा के तहत दो सौ फलदार व छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौध रोपण जरूरी है. पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण के साथ परिवार और समाज का भी विकास होता है. पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए चुनौती है लिहाजा हमें पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना होगा. बच्चों में अभी से पौधे लगाने के प्रति जिज्ञासा पैदा करना है. इसके अलावे हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. इस अवसर पर उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी अयोध्या मंडल व विद्यालय प्रधान प्रदीप कुमार आर्य के द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयास की भी सराहना की. मौके पर मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, राजेंद्र यादव शिशिर कुमार, विष्णु देव यादव, सुभाष कुमार यादव, पंकज कुमार ,बालेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार दास, कपिल देव यादव, मंटू कुमार दास, अविनाश कुमार, रेणु, अनुराधा भारती, आजरा प्रवीण, बिंदु कुमारी, विनीता कुमारी, रानी कुमारी, सरिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है