23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति व जीवन बचाने के लिए पौधरोपण आवश्यक

नया पौधा-नया जीवन अभियान के प्रभात खबर ने न्यू पैराडाइज स्कूल में किया पौधरोपण

लक्ष्मीपुर. सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर की ओर से इन दिनों पर्यावरण संरक्षण के लिए नया पौधा, नया जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित न्यू पैराडाइज पब्लिक स्कूल दिग्घी में मंगलवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार तथा अंचलाधिकारी रवि कांत ने हिस्सा लिया. मौके पर अंचलाधिकारी रवि कांत ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा ही सामाजिक सरोकार वाले कार्यों में आगे रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व जीवन बचाने को लेकर प्रभात खबर की ओर से चलाया जा रहा पौधरोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय पहल है. उन्होंने आम लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जन सरोकार की पत्रकारिता प्रभात खबर की बुनियाद है. सामाजिक कार्यों में भी प्रभात खबर हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. जीवन बचाने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है. इस दौरान अधिकारी द्वय ने कहा कि प्रकृति को बचाये रखने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है. जिस तरह से पर्यावरण दूषित होता जा रहा है उसका मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है. पेड़ हमें स्वच्छ हवा देते हैं. इससे मनुष्य स्वस्थ व निरोग रहते हैं. इस लिए पौधरोपण करना वर्तमान में बहुत जरूरी हो गया है. इसलिए पौधे लगाएं तथा उसका संरक्षण भी करे. उन्होंने प्रभात खबर के इस मुहिम की खूब सराहना की.

मौके पर लगाये पचास से अधिक पौधे

गौरतलब है कि प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत जिले भर में पौधरोपण कर रहा है. इसे लेकर सोमवार को दिग्घी स्थित न्यू पैराडाइज स्कूल में पौधरोपण किया गया. इसमें सीओ-थानाध्यक्ष के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूल निदेशक शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में सागवान, महोगनी, शखुआ, आम, अमरुद जैसे पचास से अधिक पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत में अंचलाधिकारी रवि कांत ने पौधरोपण कर की. इसके उपरांत थानाध्यक्ष आलोक कुमार, निदेशक अनुज तिवारी, स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित लोगों ने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाये जाने की शपथ ली. सभी ने शपथ ली कि अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएंगे. लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे. पौधे का नियमित देखभाल करेंगे, उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. लोगों को पेड़ से होने वाले फायदे के बारे में बताया.

प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय: प्राचार्य

स्कूल के प्राचार्य रंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल बहुत सराहनीय है. प्रभात खबर समाचार प्रेषण के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है. ताकि लोग प्रकृति के लिए संवेदनशील हो सकें. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूती प्रदान होगी. उन्होंने कहा हर व्यक्ति अपने घर के आस पास कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं. इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा, साथ ही हमें भी फायदा होगा.

छात्राओं ने कहा, आज का दिन हमारे लिये काफी खास

प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया. देखभाल के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को पौधे के प्रति उनकी जिम्मेवारी तथा प्रेम की भावना विकसित करने की सलाह दी. कार्यक्रम में भाग लेने वालों बच्चों ने उत्सुकता व खुशी जाहिर की. छात्रा पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, श्रुति कुमारी आदि ने कहा आज का दिन हमारे लिए बहुत खास का दिन है. आज हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल में पौधे लगाने का अवसर मिला. इसके साथ ही पौधे का संरक्षण करने की शपथ भी ली. हम अपने लगाये पौधे की देखभाल करेंगे. इसकाे बड़ा होते देखेंगे. वहीं छात्र अंकित कुमार, सुमन कुमार, सूरज कुमार, पियूष कुमार, शिवम कुमार, तथा आनंद कुमार आदि ने कहा कि पौधरोपण करना कितना जरूरी है. आज हमें इसको लेकर नयी सीख मिली है. हम सभी आज से अपने दोस्तों के साथ मिलकर पौधे लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण करेंगे. घर के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.

अभियान के दौरान रहे मौजूद

नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत पौधरोपण के दौरान सीओ रविकांत, थानाध्यक्ष आलोक कुमार, स्कूल के निदेशक अनुज तिवारी, प्राचार्य रंजीत कुमार तिवारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राओं के अलावे शंभू मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें