19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण करना है समाज की व्यक्तिगत जिम्मेदारी : श्रेयसी

कार्यक्रम में प्रतिभागी व पर्यावरण प्रेमी हुए सम्मानित

जमुई. पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से चलायी जा रही मुहिम समाज को सकारात्मक संदेश दे रही है. युवाओं के एक सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि आज 450वें सप्ताह से लगातार जमुई में हरियाली का ग्राफ बढ़ रहा है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण करना समाज का व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, जिसका हर व्यक्ति को निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिये. उक्त बातें जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार मंच के 450वें सप्ताह पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने विधायक को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मंच के वरिष्ठ सदस्य चंदन मिश्रा ने साइकिल यात्रा एक विचार मंच के उद्देश्य तथा इसके सिद्धांतों एवं क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी साझा किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रेयसी सिंह ने मौजूद युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए अपने जीवन के हर एक अवसर पर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए विचार मंच के प्रयासों को मुक्तकंठ से सराहा. विचार मंच के द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित हुए. कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रेयसी सिंह ने पौधरोपण कर जिलेवासियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर प्रयास एजुकेशन के रंजन कुमार, जन शिक्षण संस्थान जमुई के डायरेक्टर अंशुमान, भाजपा महिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, भाजपा नेता बृजनंदन सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह के आलावा विचार मंच के सक्रिय सदस्य सचिराज पद्माकर, ठाकुर डूगडुग सिंह, शैलेश भारद्वाज, कुंदन सिन्हा, राहुल सिंह राठौड़, गोलू कुमार, राकेश कुमार, तरुण कुमार सिन्हा, विराट सौरभ कुमार, अनंत कुमार, अखिलेश सिंह, मौजूद रहे.

इन्हें किया गया सम्मानित

विचारमंच द्वारा आयोजित किए जाने वाले चित्रकला, कविता, स्लोगन, निबंध फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं क्विज आदि में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर आराध्या सिन्हा, प्रेरणा सिन्हा, चंदन केशरी, कुंदन केशरी, अरनव आनंद, विक्की कुमार दुबे, सीपू कुमार ,संस्कार कुमार, कन्हैया कुमार, खुशी कुमारी, अरुण कुमार, सचिन कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, अनुराग कुमार, रंजीत कुमार, एकलव्य कुमार, करण कुमार, हिमांशु कुमार, प्रिया भारती,पायल कुमारी, अनिकेत रजक, करण कुमार ने पुरस्कार पाया. इन प्रतिभागियों के अलावे विचार मंच के द्वारा ग्रीन केंपस अवार्ड के लिए चयनित जन शिक्षण संस्थान जमुई के अंशुमान, ग्रीन स्कूल अवार्ड के लिए एस पब्लिक स्कूल जमुई के लिए मदन एवं ग्रीन पार्क अवार्ड के लिए उझंडी पार्क के लिए मनीष को विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें