जमुई. ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल खेल परिसर में नौवां खेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्कूल की प्राचार्य डॉ कमललता सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ कमललता सोनी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह का आयोजन से बच्चों के मानसिक, कौशल एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. बच्चों के मानसिक व शारीरिक संतुलन के लिए इस तरह का आयोजन अति आवश्यक है. इस दौरान मार्च पास्ट,100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, दौड़, लंबी कूद और कोण रेस खेल को शामिल किया गया था. खिलाड़ियों को रेड हाउस ग्रीन हाउस येलो हाउस एवं ब्लू हाउस में बांटा गया. रेड हाउस का अंगद वैभव, येलो हाउस अंकित कुमार, ग्रीन हाउस मो जिदान एवं ब्लू हाउस का अनमोल ने कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया. खेल परिसर में उपस्थित अभिभावकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों ने अपनी-अपनी टीमों का खूब उत्साह वर्धन किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका कर्मचारी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. खेल के समापन पर प्राचार्य द्वारा विजेताओं को पदक और पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है