19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की जान से हो रहा है खिलवाड़, प्रशासन लापरवाह

वाहनों में क्षमता से अधिक बैठते हैं यात्री, छत पर बैठ कर भी होती है यात्रा

सोनो. प्रखंड क्षेत्र में यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहनों का परिचालन आम हो गया है. खासकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाल कर जब यात्रा करायी जाती है और प्रशासन मामले में उदासीन बना रहता है तब प्रश्न उठना लाजिमी हो जाता है. इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में ऐसे लापरवाही खुले आम सड़कों पर देखी जा सकती है. कहीं नाबालिग छोटे वाहन चलाते मिल जाते हैं तो कहीं क्षमता से काफी ज्यादा यात्रियों को वाहन में ठूंस लिया जाता है. लेकिन अब तो वाहनों की छत पर यात्रियों को बैठाकर यात्रा करायी जा रही है. खासकर बाबा झुमराज मंदिर बटिया जाने वाले वाहनों की छत पर बड़ी संख्या में यात्री बैठे मिल जाते है. वाहन की छत पर लोगों बैठाकर यात्रियों की जान से किये जा रहे खिलवाड़ के बावजूद प्रशासन उदासीन है. सोनो चौक पर एनएच 333 मुख्य सड़क पर आये दिन वाहन की छत पर बैठकर सफर करते यात्रियों को देखा जा सकता है. यही हाल सोनो से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र जाने वाले वाहनों में देखा जा सकता है. अपनी जान को जोखिम में डालने के लिए वाहन की छत पर बैठे यात्री भी दोषी है, क्योंकि वे इसका विरोध न कर जोखिम भरी यात्रा के लिए राजी हो जाते हैं, हालांकि ये यात्री मजबूर होते हैं. प्रखंड मुख्यालय से दूर वाले इलाके में जाने की जल्दबाजी में वे वाहन चालक के झांसे में आ जाते हैं. वाहन के चालक यात्रियों के जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने की सोच का फायदा उठाते हैं और यात्रियों को वाहन की छत पर यात्रा करने को मजबूर करते हैं. ऐसे मामलों को रोकने के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक पदाधिकारी उदासीन बने रहते हैं. इससे हर दिन यात्रियों की जान से खिलवाड़ होता है. इस स्थिति में यदि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तब नुकसान ज्यादा होता है और मृतकों की संख्या बढ़ती है. पूर्व में इस इलाके में ऐसे कई वाहन दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, जिसमें छत पर बैठे लोग मौत के मुंह में समा गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें