जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में संस्था समग्र सेवा बालिका व महिला शिक्षा संकल्प सम्मान कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष मो हलीम, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ एसएन झा, डॉ ठाकुर ओम प्रकाश सिंह व बालिकाओं की समूह ने किया. संस्था के सचिव मकेश्वर ने बताया कि नामांकन सत्र में सात हजार वैसे बच्चियां जो किसी कारणवश विद्यालय से नहीं जुड़ पायी, ऐसी बच्चियों की पहचान करके उसे विद्यालय में नामांकन व ठहराव का लक्ष्य लिया गया है. जिसे अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नामांकन सत्र में सरकारी विद्यालय से जोड़ा जायेगा. सदस्यों ने कम-से-कम 20-20 अनामांकित एवं ड्राप आउट बालिकाओं को विद्यालय में जोड़ने का संकल्प लिया है. कार्यक्रम को डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ ओमप्रकाश सिंह, शिक्षिका आर्या सिंह सहित अलग-अलग पंचायत से आये मुखिया ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने बालिकाओं को विद्यालय भेजने के लिए संकल्प लिया. इस दौरान कोल्हुआ पंचायत मुखिया रूबी देवी,चौड़ीहा पंचायत मुखिया राहुल कुमार, पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि गोपालपुर पुरुषोत्तम सिंह को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है