18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई से पीएम दे सकते हैं नयी सौगात- केंद्रीय मंत्री

जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर पहुंचेंगे.

खैरा. जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह करीब 45 मिनट तक जमुई में ही रहेंगे. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बल्लोपुर पहुंचकर कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जनजातीय लोगों की प्रदर्शनी का जायजा लेंगे. इसके बाद वह जनजातीय लोगों से बातचीत करेंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम का कार्यक्रम काफी संक्षिप्त रखा गया है. जनसभा का संचालन भी काफी संक्षिप्त रूप से ही किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस दौरान पीएम धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत देश भर के 63 हजार आदिवासी गांव को 80 हजार करोड रुपये का पैकेज दिया गया है. इसके अलावा 20 लाख प्रधानमंत्री आवास, 25 हजार किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तथा 20 लाख उज्जवला कनेक्शन दिया जायेगा. इसके साथ ही जमुई से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई नयी घोषणाएं भी कर सकते हैं. निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे सभा स्थल, मंच, हेलीपैड इत्यादि का जायजा लिया. बताते चलें कि इससे पहले बीते रविवार को भी केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव तथा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे तथा लगातार दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मंच पर उपस्थित रहेंगे चार केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का जायजा लेंगे. इसके साथ ही विभाग के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी जायजा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजाति समुदाय के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे, इसके साथ ही जनजातीय समूह के लोगों से बातचीत भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हिस्सा लेंगे ही, साथ ही मंच पर चार केंद्रीय मंत्री भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी भी इस समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक तथा अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:45 बजे बल्कोपुर पहुंच सकते हैं तथा प्रदर्शनी का जायजा लेने के बाद वह सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 12:15 बजे पीएम यहां से प्रस्थान कर जाएंगे. पीएम दिल्ली से अपने विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वायु सेवा के हेलीकॉप्टर के जरिए जमुई पहुंचेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें