PM Modi in Bihar: जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई के खैरा बल्लोपुर के मंच से बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का शंखनाद का दिया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम की बिहार में यह पहली जनसभा है. देवघर के रास्ते जमुई पहुंच पीएम मोदी यहां चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के समर्थन में वोट मांगें. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत रामविलास पासवान को याद किया. उन्होंने कहा कि आज रामविलास की कमी खल रही है. वे मेरे परम मित्र थे. उनकी विरासत को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान आगे बढ़ा रहा है.
चुनाव रैली नहीं बल्कि विजय रैली लग रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह भगवान महावीर की धरती है. सभा में जो हुजूम आया है, उससे यह लग रहा है कि यह चुनावी रैली नहीं बल्कि विजय रैली है. उन्होंने लोगों से बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए को देने की अपील की. इससे पूर्व पीएम मोदी ने मंच पर आने के साथ जनता का अभिवादन किया. पीएम मोदी मंच पर पहुंचते ही चिराग पासवान ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी मंच पर मौजूद हैं.
बिहार के साथ नहीं हुआ न्याय
एनडीए की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आजादी के बाद पांच छह पीढियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया. एनडीए में बिहार को बहुत की कठिन परिश्रम में एक बहुत बड़े दलदल से बाहर निकाला, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूमिका रही है.
यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए निर्णायक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे, इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत ही निर्णायक है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है. आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया. दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए है जिसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण और खुशहाल बिहार का निर्माण.
कांग्रेस राज में भारत कमजोर और गरीब देश था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल पहले दुनिया में भारत को लेकर क्या राय होती थी, आप सब जानते हैं. कांग्रेस राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. आज जो आटे के लिए तरस रहे हैं (पाकिस्तान) उनके आतंकी हमारे यहां हमले करते थे. कांग्रेस सरकार दूसरे देशों के पास इसकी शिकायत लेकर जाती थी. मगर मोदी ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला देश है. यह चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है.
जंगलराज में नक्सलवाद से होती थी जमुई की पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. चंद्रमा के उस कोने तक कोई नहीं पहुंचा था, वहां हमारा चंद्रयान और तिरंगा पहुंचा है. भारत जब जी20 की बैठक करता है तो उसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है. यह मोदी ने नहीं, ये आपने किया है. आपके एक वोट से यह सब हो पाया है. यही आपके वोट की ताकत है. इसलिए इस सफलता की हकदार जनता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के काले दौर में जमुई की पहचान नक्सलवाद से होती थी. जंगलराज में सरकार की योजनाएं यहां नहीं पहुंचने दी जाती थी. नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे. इसका नुकसान यहां के गरीब मजदूरों और किसानों को होता था. आज वही जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लें वो क्या भला करेंगे
पीएम मोदी ने लैंड फॉर जॉब मामले पर लालू परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार का भला नहीं कर पाएंगे. नीतीश भी रेल मंत्री थे, लेकिन आज तक कोई शिकायत नहीं आई. मगर इन लोगों (लालू यादव) ने जमीनें छीन ली. पहले खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अब लोग वंदे भारत में सफर कर रहे हैं.
गरीब कल्याण ही मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है. बिहार को आगे ले जाना मोदी की गारंटी है. इसलिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इसके प्रयास से बिहार में गरीबों को 37 लाख पक्के घर मिले। 9 करोड़ जरुरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है, मोदी की गारंटी है अगले पांच साल भी मिलता रहेगा. 84 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड भी बिहार में बने हैं, लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.
सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज ‘घमंडिया गठबंधन’ की सरकार होती तो आपके खाते में सीधा पैसा नहीं आ पाता. आरजेडी और कांग्रेस के लोग आपके सारे पैसे लूट लेते. देश के सभी भ्रष्टाचारी हमेशा एक-दूसरे से लड़ते थे, वो सब एक हो गए हैं. सब कह रहे हैं मोदी आया है. इसलिए वे मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर का उपहास उड़ाया
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था. हमारी सरकार ने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना साकार किया. आरजेडी कांग्रेस ने राम मंदिर न बने, इसके लिए पूरी ताकत लगा दी. ये लोग राम मंदिर का उपहास उड़ाते हैं, अपमान करते हैं. इन लोगों ने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया. कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया. हमारी सरकार ने जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया तो इन लोगों ने विरोध किया. इन्होंने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाने का विरोध किया. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति नहीं बनाने के लिए पूरी ताकत इन्होंने लगा दी थी.
नीतीश बोले- अब इधर-उधर नहीं होंगे
लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में थोड़ा इधर-उधर हो गए थे. तो वो लोग हमारे काम का श्रेय लेने लगे थे. अब हम कहीं नहीं जाएंगे. 2005 से पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. अब कुछ नहीं होता है. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार में विकास के कार्य चला रही है. पहले बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, अब शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा होगा. 4 लाख नौकरी दे दी गई है. 1 लाख प्रोसेस में है. 3 लाख नौकरियों पर काम शुरू हो गया है. 10 लाख लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है.
सम्राट चौधरी बोले- संकल्प के 99 फीसदी काम पूरे किए
बिहार के डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 सालों में मोदी पहले पीएम हैं, जिन्होंने अपने संकल्प के 99 फीसदी काम पूरे किए हैं. गरीबों को 5 किलो अनाज मिल रहा है. बिहार में नीतीश के नेतृत्व में जब डबल इंजन की सरकार बनी तो केंद्र की तर्ज पर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की योजना शुरू की गई. भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा. बिहार में बालू, जमीन और शराब माफिया को टाइट कर दिया गया है.
चिराग बोले- मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी
चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. पीएम मोदी में ही सामर्थ्य है कि पूरी दुनिया भारत के सामने नतमस्तक है. भारत की दुनियाभर में लोकप्रियता बढ़ी है, इसका श्रेय उन्हीं को जाता है. देश के आर्थिक हालात सक्षम हुए हैं, इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है. उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बनने जा रहा है. जमुई को पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहा जाता था. लोग दिन ढलने के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे, लेकिन पीएम मोदी की वजह से यहां नक्सलवाद का सफाया हो गया.