Loading election data...

Bihar के इस जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द, जानें कारण

Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी जमुई आ रहे हैं. पीएम यहां खैरा प्रखंड के बल्लोपुर गांव में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे.

By Paritosh Shahi | November 13, 2024 9:27 PM
an image

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.यहां से ही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंपेन को लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे बल्लोपुर पहुंच सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान वो करीब 45 मिनट तक बल्लोपुर में ही रहेंगे. पीएम इस दौरान जनजातीय समुदाय को लेकर चलाये जा रहे हैं अभियान की शुरुआत तो करेंगे ही, इसके साथ ही 65 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री यहां से बिरसा मुंडा के नाम डाक टिकट भी जारी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिले में लगातार तैयारी चल रही है.

Bihar के इस जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द, जानें कारण 2

छुट्टियां रद्द

पीएम मोदी के जमुई दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. अब 15 नवंबर तक जिले में ना किसी कर्मी को छुट्टी दी जाएगी और जो पहले से छुट्टी पर गए हैं उन्हें भी वापस बुला लिया जाएगा. डीएम अभिलाषा शर्मा में इसको लेकर स्पेशल आर्डर जारी करते हुए 15 नवंबर तक सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है. इस आदेश में लिखा गया है कि जमुई जिले के समाहरणालय, अनुमंडल और जिला स्तर के सभी कार्यालयों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

साथ ही सभी तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी किया गया है. डीएम द्वारा जारी आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि इस अवधि के दौरान किसी भी कर्मी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और यदि किसी ने पहले से स्वीकृत ले रखी है, तो वह तुरंत वापस लौट जाएं.

पीएम मोदी के साथ सीएम भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथइस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी एमपी गिरिराज सिंह, केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान मौजूद होंगे.

इसे भी पढ़ें: PM Modi की इस बात को सहन नहीं कर पाएगी RJD, बोले- ‘नीतीश सरकार से पहले… ‘

Exit mobile version