चिराग पासवान के जीजा के लिए प्रचार करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4 अप्रैल को जमुई में होगी पहली चुनावी रैली
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे. पीएम मोदी की सभा जमुई में होगी जहां से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई शामिल हैं. इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसके लिए पार्टियों का प्रचार अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत जमुई लोकसभा क्षेत्र से करेंगे. वे 4 अप्रैल को जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी (रा) प्रत्याशी और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे.
चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार किया प्रकट
पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आने की सूचना देते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए देश में 400 पार सीट का लक्ष्य भी हासिल करेगी.
क्या लिखा चिराग पासवान ने
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व की बात है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत जमुई से करने जा रहे हैं. इसके लिए मैं जमुई की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री जी के इस निश्चय से हम सभी अभिभूत हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए ना सिर्फ बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री जी की झोली में डालेगी, बल्कि देश में 400 पार का लक्ष्य भी हासिल करेगी.
पहले चरण की सीट पर एनडीए उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में बिहार की चार सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होना है. इसमें एनडीए की ओर से औरंगाबाद में सुशील कुमार सिंह और नवादा में विवेक ठाकुर भाजपा के उम्मीदवार होंगे. जबकि गया सीट पर हम सेक्युलर के जीतन राम मांझी और जमुई सीट पर लोजपा रामविलास के अरुण भारती उम्मीदवार हैं. अरुण भारती लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा भी हैं.
जमुई लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार
- एनडीए के उम्मीदवार के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) से अरुण भारती
- इंडी गठबंधन से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास
- बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सकलदेव दास
- राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से श्रवण कुमार
- लोकतांत्रिक समाज पार्टी से डॉ जगदीश प्रसाद
- सोशलिस्ट यूनिट सेंटर आफ इंडिया के प्रत्याशी संतोष दास
- निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष पासवान
जमुई लोकसभा सीट के लिये 19 लाख मतदाता डालेंगे वोट
गौरतलब है कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में जमुई लोकसभा क्षेत्र से 19 लाख मतदाता वोट डालेंगे. जमुई लोकसभा सीट के सभी 6 विधानसभा को मिलाकर कल 9 लाख 96 हजार 246 पुरुष मतदाता, 9 लाख 9 हजार 190 महिला मतदाता, 51 थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर कुल 19 लाख 5 हजार 487 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Also Read :
loksabha election के पहले फेज के चार सीटों पर कुल 39 उम्मीदवार, 33 के नामांकन पत्र हुए रद्द
Congress ने बिहार की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर को मिला टिकट