PM Modi: ‘जिनको किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है’, जमुई में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए 6,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Paritosh Shahi | November 15, 2024 5:02 PM
an image

PM Modi: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले पहुंचे. यहां उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस की सभी देशवासियों और खास तौर पर आदिवासी भाई-बहनों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के उपलक्ष में उत्सव शुरू हो रहा है जो अगले एक साल तक चलेगा.

पूर्व की सरकारों पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एनडीए सरकार जनजातीय समाज की पढ़ाई, कमाई और दवाई पर पूरा ध्यान दे रही है. आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज के योगदान को इतिहास में वह स्थान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. हमारी सरकार अलग तरीके से काम करती है. इतिहास ने इस समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है जिसे दूर करने का यह एक ईमानदार प्रयास है. आदिवासी समाज ने ही राजकुमार राम को भगवान राम बनाया. उन्होंने आजादी की लड़ाई में कई बार नेतृत्व किया. मगर उनके इतिहास को मिटाने की कोशिश की गई. इसके पीछे स्वार्थ भरी राजनीति थी. अफसोस है कि भारत की आजादी के लिए एक ही दल (कांग्रेस) को श्रेय दिया गया.”

Pm modi: 'जिनको किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है', जमुई में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला 2

जनमन योजना से हो रहा आदिवासियों का विकास

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना हमारा सौभाग्य है. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश से द्रौपदी मुर्मू को जिताने की अपील की थी. पीएम ने कहा, “द्रौपदी मुर्मू जब राष्ट्रपति बनीं तो वह आदिवासियों का जिक्र किया करती थीं. इस समुदाय के बारे में पिछली सरकारें नहीं सोचती थी. इनके लिए पीएम जनमन योजना शुरू की गई. इस योजना से देश के पिछड़े आदिवासियों का विकास हो रहा है. पिछड़ी जनजातियों को घर, बिजली और सड़क का लाभ दिया जा रहा है. जिनको पिछली सरकारों ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है.”

आदिवासी समाज के लिए किये गए कामों को गिनाया

पीएम मोदी ने जमुई में आगे कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी विरासत को सहेजने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. अनेक आदिवासियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा. आदिवासी विरासत को सुरक्षित रखने के लिए कई संग्रहालय और रिसर्च सेंटर खोले. हमारी सरकार ने मातृभाषा में इंजीनियरिंग, मेडिकल और तकनीक की परीक्षा के विकल्प दिए. इन फैसलों ने आदिवासी बच्चों के सपनों को पंख दिए हैं. आदिवासी युवाओं ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश को मेडल दिलाया.

इसे भी पढ़ें: Bihar STF को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, जानें क्या-क्या मिला

Exit mobile version