14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पीएम पोषण योजना का मिलेगा समुचित लाभ

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अब पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त भोजन बच्चों को दिया जायेगा. इसे लेकर सरकार ने पीएम पोषण भोजन योजना की राशि बढ़ा दी गयी है.

गिद्धौर. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अब पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त भोजन बच्चों को दिया जायेगा. इसे लेकर सरकार ने पीएम पोषण भोजन योजना की राशि बढ़ा दी गयी है. जानकारी देते हुए प्रखंड साधन सेवी अमीर दास ने बताया कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के तहत सोमवार को चावल दाल और हरी सब्जी, मंगलवार को चावल व चना सब्जी, बुधवार को पुलाव, दाल, गुरुवार को चावल, दाल व हरी सब्जी, शुक्रवार को चावल, हरी सब्जी व मौसमी फल, अंडा वहीं शनिवार को खिचड़ी फ्राई राइस पालक के साथ सोयाबीन बरी व पापड़ आदि देने का नियम है. विभाग के द्वारा 01 दिसंबर से बढ़ी हुई दरें लागू की गयी हैं,

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र छात्रा 6.19 रुपये की राशि तय

राशि बढ़ोतरी के संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने विभागीय पत्र जारी कर नई दर के अनुसार बाल वाटिका और कक्षा 01 से 05 तक के छात्र- छात्राओं को मध्याह्न भोजन तैयार करने के लिए प्रति छात्र छात्रा 6.19 रुपये दिये जायेंगे. जबकि कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए यह राशि प्रति छात्र छात्रा 9.19 रुपये होगी. वहीं पहले कक्षा 01 से 05 के लिए प्रति छात्र 5. 45 रुपए और कक्षा 06 से 08 के लिए 8.70 रुपये एमडीएम में खर्च करने को दिया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें