समाज के पिछले पायदान पर बैठे लोगों को साथ लेकर चलते हैं पीएम : सांसद
जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार जमुई आ चुके हैं.
जमुई. जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार जमुई आ चुके हैं. तीसरी बार उनका आगमन जमुई में हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि वह सबको साथ लेकर चलें और इसके तहत ही वह जमुई आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका जमुई आगमन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योंकि प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं और इस कार्यक्रम के जरिये वह समाज के पिछड़े पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी अपने साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा जिन विकास योजना की सौगात दी गयी है, उससे बिहार के विकास में गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है