खैरा. जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बल्लोपुर गांव में व्यापक तैयारी की गयी है. प्रधानमंत्री इस दौरान 2 घंटे तक बल्लोपुर में रहेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब पीएम इतने लंबे समय तक बल्लोपुर रहेंगे. गौरतलब है कि बल्लोपुर गांव में प्रधानमंत्री का तीसरी बार आगमन हो रहा है. इससे पहले वर्ष 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने यहां पहुंचे थे. लेकिन पहली बार वह इस तरीके के भव्य कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गयी है. वहीं पीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जमुई में केंद्र व राज्य स्तर के कई मंत्रियों, बड़े नेताओं सहित अधिकारियों का जमावड़ा रहा. पीएम आगमन को लेकर गुरुवार शहर के कई कार्यक्रमों में कई नेताओं ने शिरकत की. वहीं अधिकारियों व नेताओं की बैठकों का दौर दिनभर चलता रहा.
जमुई पहुंचा प्रधानमंत्री का कारकेड, सभा स्थल तक जाने के लिए लोगों को करनी पड़ेगी मशक्कत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर पीएम का कार्यकेड गुरुवार सुबह जमुई पहुंच गया. इसके बाद कारकेड के द्वारा कई बार प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर मॉक ड्रिल भी किया गया. इस दौरान वायु सेवा के चॉपर के जरिए एयर पेट्रोलिंग की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया. पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से अलग-अलग कई व्यवस्थाएं की गयी है. इसमें खैरा- सोनो मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर लोगों को प्रवेश करने से वर्जित कर दिया गया है. लोगों को पैदल ही सभा स्थल तक जाना होगा. आम लोगों के लिए खैरा- जमुई मुख्य मार्ग पर जाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्हें उक्त मार्ग पर अवस्थित मध्य विद्यालय नवडीहा के समीप से बाएं की तरफ जाने वाले रास्ते में प्रवेश करना होगा. फिर प्रशासन के द्वारा बनाये गये नये रास्ते से होकर सभा स्थल तक पहुंचना होगा. वहीं कुछ वाहनों को उक्त मार्ग में प्रवेश की इजाजत दी जायेगी. लेकिन अधिकृत पास और अनुमति के बगैर लोगों को उस मार्ग पर जाने नहीं दिया जायेगा. लोगों को पीएम कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर से अधिक तक की दूरी को पैदल तक करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हवाई मार्ग से जमुई पहुंचना था. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद इन मौके पर प्रशासन की तरफ से आम लोगों के पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है.जमुई के होटल में नहीं है खाली रूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित सभी होटलों में कमरा खाली नहीं है. ज्यादातर होटल को जिला प्रशासन की तरफ से बुक कर लिया गया है. जिसमें जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय से आए डेलिगेट्स को ठहराया गया है. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोगों के लिए होटल के कमरों को बुक कर लिया गया है. जिले के मैरेज हॉल को भी बुक किया गया है. ऐसे में लोगों को रहने के लिए कमरा नहीं मिल रहे हैं.पीएम के आगमन को लेकर खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर गांव सहित आसपास के इलाके के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत तीसरी बार करने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों ने कहा कि पीएम के आने की सूचना के बाद तैयारी शुरू हुई है. लगातार पुलिसबलों को तैनात किया गया है. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री तीसरी बार हमारे गांव आ रहे हैं. पूरे गांव को सजाया गया है तथा लोग इस बात को लेकर काफी रोमांचित है कि पीएम लगातार तीसरी बार उनके गांव आयेंगे. गौरतलब है कि इस दौरान प्रधानमंत्री 2 घंटे से अधिक समय तक बल्लोपुर में रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है